छत्तीसगढ़बिलासपुर

दो अलग-अलग मामलों में चाकू मार कर घायल करने वाले आरोपी पकड़े गए

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर । नगर में चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही । चाकू बाजी की दो और घटनाओ के बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।अशोक नगर सरकंडा अटल आवास में रहने वाला संदीप राजपूत 1 नवंबर की रात करीब 10:00 बजे अपना दुकान बंद कर पैदल घर जा रहा था। रात करीब 11:30 बजे गौरव पैलेस के पास अभिषेक तिवारी उर्फ बउआ और मुक्कू ठाकुर ने उसे आवाज देकर रोका और कहने लगे कि उसके भाई रवि वर्मा ने दोनों के साथ विवाद किया है। उसे समझा देने की बात कहने लगे। जब संदीप राजपूत ने कहा कि उसका भाई किसी से विवाद नहीं करता तो दोनों नाराज हो गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अभिषेक तिवारी ने संदीप को पकड़ लिया और मुक्कू ठाकुर ने अपने पास रखे चाकू से उसके कमर, पीठ, सीने में कई वार किए। किसी तरह दोनों से खुद को छुड़ाकर वह थाने पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी मुकेश उर्फ मुक्कू ठाकुर और अभिषेक तिवारी उर्फ बउआ को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिनके पास से चाकू बरामद किया गया है। वही एक दूसरे मामले में सरकंडा थाना क्षेत्र में मारपीट और चाकू बाजी के एक और मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नूतन चौक अटल आवास में रहने वाला दीपक साहू 28 अक्टूबर को अपने घर के पास बैठा था, तभी सामने बैठे सूरज यादव, अतुल यादव और राहुल यादव ने दीपक साहू पर आरोप लगाया कि वह सूरज का मोबाइल रखा हुआ है। जब दीपक ने इससे इंकार किया तो तीनों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सूरज यादव ने चाकू से उस पर जानलेवा हमला किया। दीपक साहू के रिश्तेदार रमेश साहू ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसकी भी पिटाई कर दी गई, जिसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में की गई थी। आरोप दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। शनिवार को सरकंडा पुलिस को खबर लगी कि सूरज यादव अपने साथी अतुल यादव और राहुल यादव के साथ नूतन चौक के पास मौजूद है। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सूरज यादव, अतुल यादव और राहुल यादव को घेराबंदी कर पकड़ा। उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button