सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर । नगर में चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही । चाकू बाजी की दो और घटनाओ के बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।अशोक नगर सरकंडा अटल आवास में रहने वाला संदीप राजपूत 1 नवंबर की रात करीब 10:00 बजे अपना दुकान बंद कर पैदल घर जा रहा था। रात करीब 11:30 बजे गौरव पैलेस के पास अभिषेक तिवारी उर्फ बउआ और मुक्कू ठाकुर ने उसे आवाज देकर रोका और कहने लगे कि उसके भाई रवि वर्मा ने दोनों के साथ विवाद किया है। उसे समझा देने की बात कहने लगे। जब संदीप राजपूत ने कहा कि उसका भाई किसी से विवाद नहीं करता तो दोनों नाराज हो गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अभिषेक तिवारी ने संदीप को पकड़ लिया और मुक्कू ठाकुर ने अपने पास रखे चाकू से उसके कमर, पीठ, सीने में कई वार किए। किसी तरह दोनों से खुद को छुड़ाकर वह थाने पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी मुकेश उर्फ मुक्कू ठाकुर और अभिषेक तिवारी उर्फ बउआ को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिनके पास से चाकू बरामद किया गया है। वही एक दूसरे मामले में सरकंडा थाना क्षेत्र में मारपीट और चाकू बाजी के एक और मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नूतन चौक अटल आवास में रहने वाला दीपक साहू 28 अक्टूबर को अपने घर के पास बैठा था, तभी सामने बैठे सूरज यादव, अतुल यादव और राहुल यादव ने दीपक साहू पर आरोप लगाया कि वह सूरज का मोबाइल रखा हुआ है। जब दीपक ने इससे इंकार किया तो तीनों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सूरज यादव ने चाकू से उस पर जानलेवा हमला किया। दीपक साहू के रिश्तेदार रमेश साहू ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसकी भी पिटाई कर दी गई, जिसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में की गई थी। आरोप दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। शनिवार को सरकंडा पुलिस को खबर लगी कि सूरज यादव अपने साथी अतुल यादव और राहुल यादव के साथ नूतन चौक के पास मौजूद है। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सूरज यादव, अतुल यादव और राहुल यादव को घेराबंदी कर पकड़ा। उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
Read Next
7 hours ago
मकान और दुकान मालिक की सहमति होने पर कर सकते हैं प्रचार
7 hours ago
बीमार के आधार पर निर्वाचन ड्यूटी से नाम हटाने की अर्जी देने वाले की हो रही मेडिकल जांच
1 day ago
डीजीपी नियुक्ति: अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी डीजीपी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
2 days ago
छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी में नया कीर्तिमान: 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
2 days ago
गहिरा गुरु महाराज के उपदेशों से आदिवासी समाज को मिला सत्य सनातन धर्म का बोध – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
2 days ago
ईवीएम के उपयोग के संबंध में मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
2 days ago
जिले में ईवीएम से आम जनता को दी जा रही मतदान की जानकारी
2 days ago
कलेक्टर एसपी ने बरमकेला के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र काअवलोकन किया
2 days ago
रायपुर पुलिस ने 12 किलो से अधिक गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर दबोचे
3 days ago
कलेक्टर ने पाइप लाइन के बाद सड़क सुधार नही होने की दशा में भुगतान रोकने के निर्देश दिए
Related Articles
Check Also
Close