
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पथर्रा में महावीर कोल वाशरी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर तेज बारिश और आंधी तूफान के चलते ईंट की दीवार गिर गई। मौसम का रुख बदलने के बाद यहां अचानक तेज आंधी चलने लगी और साथ ही तेज बारिश भी हुई, जिससे धरना स्थल पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया । धरना स्थल पर धरना दे रहे लोगों के ऊपर ईट की दीवार गिरने से पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और भीड़ को नियंत्रित किया। इस दुर्घटना में पथर्रा निवासी आलोक गोस्वामी, अनुराग गोस्वामी, खड़गनी निवासी बजरहा केवट, कमल गोड़ और शंकर यादव को चोट लगी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।






