धान की बोवाई पर विवाद बना हत्या का कारण— सलिहा पुलिस की त्वरित कार्रवाई 7 आरोपी सलाखों के पीछे
सारंगढ़-बिलाईगढ़। थाना सलिहा क्षेत्र के ग्राम कुशभाठा मुड़ा में खेत जोतने के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। सोमवार को हुई मारपीट की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सलिहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है,घटना उस समय हुई जब सोहन मरकाम, सुकमति मरकाम और व्यंकटेश मरकाम अपने खेत में धान की बोवाई कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी पक्ष के लोग वहाँ पहुँचे और “हमारे खेत में क्यों जोत रहे हो?” कहकर गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने लाठी-डंडा एवं टंगिया से हमला कर दिया।घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को सीएचसी पिथौरा ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने सोहन मरकाम को मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही थाना सलिहा प्रभारी अमृत भार्गव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर तत्काल घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम—1. राजेन्द्र मरकाम,2. मुकेश मरकाम,3. रमेश मरकाम,4. नरेश मरकाम,5. लंकेश्वर मरकाम,6. ओमप्रकाश मरकाम,7. निरेन्द्र मरकाम,सभी के खिलाफ थाना सलिहा में अपराध क्रमांक 56/25 के तहत धारा 296, 351(2), 191(2), 191(3), 103(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और अनुभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी अमृत भार्गव और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश गया है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।