छत्तीसगढ़बिलासपुर

धान खरीदी में लापरवाही, समिति प्रबंधक हटाए गए

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। सेवा सहकारी मस्तूरी के प्रबंधक मनोज रात्रे को अपने कार्य मे लापरवाही करना भारी पड़ गया।उपायुक्त सहकारिता मंजू पांडेय द्वारा उन्हें समिति प्रबंधक एवं धान खरीदीऐ प्रभारी के पद से पृथक करने हेतु आदेशित किया गया है। सेवा सहकारी समिति मस्तूरी के समिति प्रबन्धक मनोज रात्रे गत 29 नवम्बर को दोपहर 12:30 बजे तक न तो धान खरीदी केंद्र में उपस्थित हुए न ही फोन उठाया।

जिससे धान खरीदी के लॉगिन हेतु उनके मोबाईल में प्राप्त होने वाले ओटीपी प्राप्त नही किया जा सका व खरीदी कार्य बाधित हुई। जिसके खिलाफ लगभग 28 किसानों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त शिकायत की गई। इस सम्बंध में समिति के अध्यक्ष द्वारा उप पंजीयक को लिखित में अवगत कराया गया। धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गम्भीरता से न लेने तथा लापरवाही के कारण धान खरीदी कार्य बाधित होने के फलस्वरुप उपायुक्त एवम उप पंजीयक द्वारा समिति प्रबन्धक को तत्काल पद से पृथक करने हेतु समिति के प्राधिकृत अधिकारी को आदेशित किया गया एवं स्पष्टीकरण जारी कर सेवा नियम के अनुसार कार्यवाही करने निर्देश दिया। जिसके पालन में समिति प्राधिकृत द्वारा तत्काल प्रभाव से अन्य कर्मचारी को समिति प्रबन्धक का प्रभार दिया गया तथा रिसदा खरीदी केंद्र का प्रभार बदला गया।

Related Articles

Back to top button