ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नियम कानून अनुसार करें : कलेक्टर धर्मेश साहू
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 सितम्बर 2024/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कई मामलों पर कार्यवाही के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विगत दिवस विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में नारकोटिक्स, पाक्सो एक्ट, दोषमुक्ति दांडिक अपील प्रकरण, राजनैतिक प्रकरण, कानून व्यवस्था, ध्वनि प्रदूषण, यातायात, सड़क सुरक्षा, शासकीय अस्पताल, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था, शराब व गो तस्करी में जप्त वाहनों के राजसात, बाढ़ आपदा, भूमि आवंटन, पीड़ित क्षतिपूर्ति विषय पर विभागवार दायित्वों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर ने ध्वनि प्रदूषण के संबंध में राजस्व अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी नागरिकों और डीजे वालों को स्पष्ट जानकारी दें कि एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करें। इस संबंध में डीजे वालों की स्थानीय स्तर पर एक बैठक लेकर डीजे का उपयोग करने, हॉस्पिटल, स्कूल, सरकारी ऑफिस जैसे स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करने, अनुमति के बाद भी सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र बंद करने के लिए समझाएं। यदि कोई व्यक्ति या समूह ध्वनि प्रदूषण करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, वनमंडल अधिकारी पुष्पलता टंडन, परियोजना निदेशक पंचायत एवं ग्रामीण विकास हरिशंकर, मुख्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला, प्रभारी अधिकारी समाज कल्याण विनय तिवारी, आबकारी अधिकारी, प्रभारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, डॉ स्निग्धा तिवारी, एसडीओ पुलिस स्नेहिल साहू, उप संचालक अभियोजन, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी, यातायात एवं परिवहन अधिकारी, अधिकारी महिला बाल विकास बृजेंद्र ठाकुर, सभी नगरपालिका अधिकारी राजेश पांडेय, माजिद खान, देव पटेल, अनिल सोनवानी, एसडीओ राष्ट्रीय राजमार्ग, एसडीओ लोक निर्माण विभाग विग्नेश कुमार, नोडल अधिकारी पशुधन विकास विभाग सुनील जोल्हे, जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल और सभी तहसीलदार कोमल साहू, आयुष तिवारी, मनीष सूर्यवंशी, पूनम तिवारी, रूपाली मेश्राम, कमलेश कुमार सिदार, देवराज सिदार, हेमप्रभा सिदार, उपस्थित थे।