छत्तीसगढ़बिलासपुर

नए कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। एक जुलाई, 2024 से लागू होने वाले तीन नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु रजनेश सिंह भापुसे, पुलिस अधीक्षक,के निर्देशन पर बिलासागुड़ी में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 16 जून, तथा 22 एवं 23 जून को 4 चरणों में दिया जाएगा। उक्त कार्यशाला के उदघाटन पुलिस अधीक्षक रजनेश द्वारा किया गया,। जिनके द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले 03 नवीन कानूनों के क्रियान्वयन के पूर्व सभी पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। , इसी अनुक्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी स्तर के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने समय-समय पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है। इन प्रशिक्षणों में प्रशिक्षण प्राप्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा आप सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी। आप सभी इस ट्रेनिंग को निष्ठा से कीजिए, ताकि नए कानूनों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जा सके।इस प्रशिक्षण सत्र के प्रथम दिवस में नगर पुलिस अधीक्षक (सरकण्डा) सिद्धार्थ बघेल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह एवं रोशन आहुजा तथा निरीक्षक राहुल तिवारी द्वारा तीनों नवीन कानूनों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण सत्र में जिले के सभी थानों से कुल 95 विवेचक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यशाला के उदघाटन सत्र में पुलिस अधीक्षक के साथ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button