सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। योग्यता कभी भी परिस्थितियों की दास नहीं होती। इसे एक बार फिर से नगर की बेटी ने सिद्ध किया है। सकरी के साधारण से आवास मोहल्ला में किराए के मकान में रहने वाली प्रिया साहू ने इस वर्ष घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम यानी दसवीं की परीक्षा के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। प्रिया साहू ऑटो चालक की बेटी है, उसका परिवार बेहद साधारण और सरल है। साधन संपन्न न होने के बाद भी प्रिया साहू ने प्रतिदिन चार घंटे पढ़ाई कर यह कामयाबी अपने नाम की है। इस सफलता के बाद प्रिया इंजीनियर बनना चाहती है। अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता और गुरुजनो को दे रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती, इसलिए किसी भी परिणाम से निराश नहीं होना चाहिए। इस दौरान तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने भी टेलीफोन पर बातचीत कर प्रिया को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कामयाबी के बाद प्रिया साहू के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।10वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली प्रिया साहू मूलतः लोरमी तहसील के सरिसताल सारधा की रहने वाली है, जिनके पिता पेशे से ऑटो चालक और मां गृहणी है। उनका परिवार सकरी के आवास पारा में किराए के मकान में रहता है। प्रिया साहू शासकीय कन्या हायर सेकंडरी विद्यालय में पढ़ाई करती है ,जो गुरुवार को जारी छत्तीसगढ़ हाई स्कूल दसवीं की परीक्षा परिणाम के टॉप टेन सूची में 9वे स्थान पर रही, उन्हें 97.33 प्रतिशत अंक मिले। प्रिया के पिता इतवारी साहू एक ऑटो चालक है तो वही मां दीपा साहू गृहणी है लेकिन इसके बावजूद दोनों ने ही प्रिया को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। इधर प्रिया कि कामयाबी के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने भी उन्हें बधाई दी और श्रम के असंगठित कर्मकार योजना के तहत पंजीकृत प्रिया के पिता को श्रम आयुक्त विभाग की योजना के तहत लाभ दिलाने का निर्देश दिया, जिसके तहत श्रम आयुक्त श्री प्रधान द्वारा उन्हें ₹50,000 की अनुदान राशि देने की घोषणा की गई।इधर बातचीत के दौरान प्रिया साहू ने उन बच्चों को भी सलाह दी जिनके परिणाम बेहतर नहीं आए हैं। प्रिया ने कहा कि कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती। जीवन में और भी अवसर आते हैं, इसलिए खराब परिणाम के बाद भी निरंतर प्रयास की आवश्यकता है। प्रिया कि कामयाबी से परिवार के अलावा पूरा शहर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Read Next
22 hours ago
ईवीएम के उपयोग के संबंध में मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
22 hours ago
जिले में ईवीएम से आम जनता को दी जा रही मतदान की जानकारी
23 hours ago
कलेक्टर एसपी ने बरमकेला के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र काअवलोकन किया
23 hours ago
रायपुर पुलिस ने 12 किलो से अधिक गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर दबोचे
2 days ago
कलेक्टर ने पाइप लाइन के बाद सड़क सुधार नही होने की दशा में भुगतान रोकने के निर्देश दिए
2 days ago
जिला, जनपद और ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी
2 days ago
3 फरवरी को मीडिया के समक्ष होगा ईवीएम के उपयोग संबंधी कार्यशाला
2 days ago
डौंडी लोहारा नगर पंचायत चुनाव: पंचकोणीय मुकाबले ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी
3 days ago
“जनता के हक की बुलंद आवाज़, अजय वर्मा ने ठोका ताल!”
3 days ago
कलेक्टर ने डबल केज व्हील वाहनों का सड़क में उपयोग पर लगाया प्रतिबंध : कार्यवाही के लिए अधिकारियों को दिए आदेश
Related Articles
Check Also
Close