सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। आजकल शहर चोरों के निशाने पर है। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। खास बात यह है कि अधिकांश चोरी की घटनाएं तोरवा क्षेत्र में हो रही है। रेलवे क्वार्टर्स और देवरी खुर्द के मकानो को चोर निशाना बना रहे हैं। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे तो घरों में लोगों की मौजूदगी में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे। रविवार और सोमवार की दरमियांनी रात भी कई स्थानों पर एक साथ चोरी की वारदात हुई , जिसने तोरवा पुलिस के सामने बड़ी चुनौती पेश कर दी है। रेलवे लोको पायलट राजन सिंह कासिमपरा में रहते हैं। वह दिल्ली गए हुए थे। इधर उनके पीछे घर में घुसे चोरों ने उनकी बाइक, 4 मोबाइल और 10 नई साड़ियां चुरा ली, जिनकी कुल कीमत 80 से 90 हजार रुपए बताई जा रही है। इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई है। एक बार फिर देवरी खुर्द में चोरों ने हाथ साफ किया है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नंबर 27 में रहने वाली एडवोकेट संजू नवनीत के घर चोरों ने धावा बोलकर अधिवक्ता के घर से 35 से ₹40,000 के आभूषण और ₹4000 नगद चुरा कर ले गए हैं। अधिवक्ता के घर से कुछ ही दूर पर स्थित मकान नंबर 34 में रहने वाली नर्स के घर भी चोरी की वारदात हुई है, लेकिन घर पर किसी के मौजूद न होने से चोर क्या कुछ ले गए, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।अभी 2 दिन पहले देवरी खुर्द में ही कोयला व्यापारी आकाश सिंघल के मकान में चोरों ने करीब 25 लाख के गहने और 6 लाख रुपए नगद चोरी की थी। पुलिस इस मामले में अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई, तो वहीं कुछ दिनों पहले इसी क्षेत्र में चिकित्सक दंपति के घर हुई चोरी के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पकड़े नहीं जा रहे हैं। तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के साथ नए एसपी रजनेश सिंह के लिए भी सिलसिले वार चोरी के मामले किसी चुनौती से कम नहीं है, जिससे जल्द ही पार पाना होगा।
Read Next
1 week ago
नौकरी के नाम पर 5 करोड़ की ठगी: एक और आरोपी गिरफ्तार
1 week ago
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 6 नगर पंचायतों का मतगणना सम्पन्न, विजेताओं की सूची जारी
1 week ago
नगर पंचायत सरसीवा में भाजपा का दबदबा, गुलेचन बंजारे बनीं अध्यक्ष
1 week ago
नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष चुनाव: बीजेपी के विक्रम कुर्रे की ज़ोरदार जीत
1 week ago
भाजपा की महापौर प्रत्याशी एल. पदमजा विधानी जीत की ओर अग्रसर
1 week ago
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: गरियाबंद में भाजपा की हैट्रिक, कांकेर-पटना में कमल खिला
1 week ago
नगर पंचायत चुनाव: बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीयों में कड़ी टक्कर,अध्यक्ष पद पर विक्रम कुर्रे आगे
1 week ago
प्राइवेट स्कूलों में 6वीं से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी
1 week ago
नगर पंचायतों में मतगणना के कारण 15 फरवरी को मदिरा दुकान रहेगा बंद
1 week ago
नगर पंचायतों में महिला निर्वाचन कर्मी करेंगे मतगणना कार्य
Related Articles
Check Also
Close