छत्तीसगढ़बिलासपुर

नगर में चोरी का सिलसिला नहीं रूक रहा पुलिस के नाक में दम किया चोरों ने

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। आजकल‌ शहर चोरों के निशाने पर है। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। खास बात यह है कि अधिकांश चोरी की घटनाएं तोरवा क्षेत्र में हो रही है। रेलवे क्वार्टर्स और देवरी खुर्द के मकानो को चोर निशाना बना रहे हैं। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे तो घरों में लोगों की मौजूदगी में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे। रविवार और सोमवार की दरमियांनी रात भी कई स्थानों पर एक साथ चोरी की वारदात हुई , जिसने तोरवा पुलिस के सामने बड़ी चुनौती पेश कर दी है। रेलवे लोको पायलट राजन सिंह कासिमपरा में रहते हैं। वह दिल्ली गए हुए थे। इधर उनके पीछे घर में घुसे चोरों ने उनकी बाइक, 4 मोबाइल और 10 नई साड़ियां चुरा ली, जिनकी कुल कीमत 80 से 90 हजार रुपए बताई जा रही है। इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई है। एक बार फिर देवरी खुर्द में चोरों ने हाथ साफ किया है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नंबर 27 में रहने वाली एडवोकेट संजू नवनीत के घर चोरों ने धावा बोलकर अधिवक्ता के घर से 35 से ₹40,000 के आभूषण और ₹4000 नगद चुरा कर ले गए हैं। अधिवक्ता के घर से कुछ ही दूर पर स्थित मकान नंबर 34 में रहने वाली नर्स के घर भी चोरी की वारदात हुई है, लेकिन घर पर किसी के मौजूद न होने से चोर क्या कुछ ले गए, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।अभी 2 दिन पहले देवरी खुर्द में ही कोयला व्यापारी आकाश सिंघल के मकान में चोरों ने करीब 25 लाख के गहने और 6 लाख रुपए नगद चोरी की थी। पुलिस इस मामले में अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई, तो वहीं कुछ दिनों पहले इसी क्षेत्र में चिकित्सक दंपति के घर हुई चोरी के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पकड़े नहीं जा रहे हैं। तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के साथ नए एसपी रजनेश सिंह के लिए भी सिलसिले वार चोरी के मामले किसी चुनौती से कम नहीं है, जिससे जल्द ही पार पाना होगा।

Related Articles

Back to top button