छत्तीसगढ़मनोरंजन

नगर में छत्तीसगढ़ी फिल्म संघर्ष एक जंग का ट्रेलर रिलीज

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।‌ छत्तीसगढ़ी फिल्मों का कैनवास लगातार बड़ा होता जा रहा है। यहां बिग बजट की मल्टी स्टारर फ़िल्में बन रही है, तो वही छत्तीसगढ़ के सितारों की मांग अब हिंदी के साथ उड़िया और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी बढ़ती जा रही है। ऐसे ही कलाकारों से सजी फिल्म संघर्ष एक जंग का प्रदर्शन आगामी 21 जून 2024 को किया जाना है, जिसके ट्रेलर रिलीज का कार्यक्रम नगर के एक होटल में किया गया।फिल्म के सहनिर्माता संतोष तिवारी उर्फ सम्राट तिवारी स्वयं भी एक जाने-माने कलाकार हैं। और उन्होंने फ़िल्म निर्माण में तकनीक से लेकर कलाकारों के चयन में कहीं कोई कमी नहीं की। यही कारण है कि बेहतरीन कलाकारों से सजी हुई संघर्ष एक जंग हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री को टक्कर देती नजर आ रही है। फिल्म के निर्माता बाबा देवांगन और निर्देशक रतन कुमार है, जिनकी एक एक फ्रेम पर की गई मेहनत ट्रेलर में नजर आ रही है। इस फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के सुपर पावर विलन कहे जाने वाले अजय पटेल मौजूद है तो वहीं झन जाबे परदेश में अपनी खलनायक की छवि के विपरीत नायक की भूमिका में वे नजर आएंगे ।उनके अलावा हर्ष चंद्रा, सम्राट तिवारी, आराध्या वैभव सिन्हा, पुष्पेंद्र सिंह, दिव्या नागदेव, अजय शर्मा, मनीषा वर्मा, रोशन वैष्णव, हेमलाल कौशल धर्मेंद्र चौबे जैसी जानी-मानी हस्तियां इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं ।

इसी अवसर पर सम्राट सिने प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली नई फिल्म झन जाबे परदेश का भी मुहूर्त तथा पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमें अजय पटेल और सम्राट तिवारी मुख्य भूमिका में है। इस खास मौके पर अतिथि के तौर पर शामिल उमेश गौरहा, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास, प्रबीर भट्टाचार्य, कमल सोनी, जेठू साहू, तिलक साहू, बाबा देवांगन आदि ने कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए दोनों फिल्मों की सफलता की कामना की। और सभी कलाकारों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी की उम्मीद जताई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फिल्म से जुड़े कलाकार और कला प्रेमी मौजूद रहे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button