छत्तीसगढ़बिलासपुर

नगर में राष्ट्रीय मलखंब स्पर्धा हुई संपन्न, छत्तीसगढ़ रहा तृतीय स्थान पर

-सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”-बिलासपुर।छत्तीसगढ़ मलखंब संघ द्वारा दिनांक 14 नवम्बर से 18 नवम्बर तक बी आर यादव इनडोर खेल परिसर बहतराई में 34 वीं जुनियर बालक / बालिका एवं 37 वीं सीनियर महिला / पुरुष राष्टीय मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।अतिथि दाऊ चंद्रवंशी अध्यक्ष, जिला बार कौंसिल, राहुल अग्रवाल, उद्योगपति, सन 1961 के कुश्ती व वेटलिफ्टर गोल्डमेडल विजेता एवं कामन वेलथ विजेता हेमंत डोनगांवकर, नागपुर भी उपस्थित रहे। हेमंत डोनगांवकर, 1961 के कामनवेलथ कुश्ती व वेटलिफ्टर गोल्ड मेडल विजेता, राजेश राम नायक, जोनल अध्यक्ष रेल मजदूर यूनियन, ई सी आर, सुश्री सविता सिंह, अधिवक्ता, सुनील सिंह रेलवे, प्रशांत मिश्र, उद्योगपति दिल्ली, पंकज तिवारी, अध्यक्ष, जिला ओलंपिक संघ,दिल्ली, सोनू गहलोत उज़जैन, सुश्री गितांजली शर्मा लीगल सलाहकार एमएफआई, दिल्ली थे। अतिथियों का स्वागत छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के पदाधिकारी प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा राजकुमार शर्मा, महासचिव, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, हितेश तिवारी, प्रशांत तिवारी ने बुके, फूल माला के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। अभी तक छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पांडिचेरी, दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, गुजरात, तमिलनाडु, केरला, तेलंगाना, चंडीगढ़, ओडीसा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, दादरा नगर हवेली दीव आसाम के टीमें भाग ले रही है तथा हैगिंग मलखंब, रोप, पोल मलखंब पर अपना प्रदर्शन कर रही है। अमेरिका की मलखंब टीम भी आ चुकी है तथा भारत की टीम के साथ मुकाबला हुआ । प्रतियोगिता लगातार देर रात्रि तक चली ।इस अखिल भारतीय मलखंब प्रतियोगिता को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के पदाधिकारी अनिल टाह, संरक्षक, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार, , उपाध्यक्ष, विरेनद्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, किशोर कुमार वैष्णव, मनेनद्रगढ़, मिलिंद भानदेव, डा देवर्षि चौबे, डा प्रमोद यादव, सरगुजा, पंचराम वस्त्रकार, विशाल दुबे कोरबा, रामपुरी गोस्वामी, जीपीएम, मनोज प्रसाद, नारायणीय, राजेन्द्र पटेल, तरूण पटेल सारंगढ़, पुष्कर दिनकर, पामगढ़, पुरेनदर कोसरिया, रायपुर, प्रशांत तिवारी, कृष्ण प्रसाद यादव अंशु भारती, आदि ने अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button