छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

नगर साहू समाज भाटापारा द्वारा कबीर दास जी के अनुयाइयों का किया गया स्वागत 

मिथलेश वर्मा /बलौदा बाजार भाटापारा कबीर प्रागटय दिवस के अवसर पर सुबह कबीर कुटी हथनीपारा पर कबीरपंथियों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे नगर साहू समाज भाटापारा के पदाधिकारियों द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्टाल लगाकर सद्गुरु कबीर साहेब के निकले जुलूस में साहेब के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा कर, जुलूस में शामिल कबीर अनुयायियों को स्वल्पाहार व जलपान कराया गया। जिसमें नगर साहू समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश साहू, मनीराम साहू, तोरण साहू, तिलक साहू, जीत नारायण साव, पिलाराम साहू, रामचंद साहू, नभ नारायण साहू, पीताम्बर साहू, निकेश साव, दशरथ साहू, अजय साहू (अमृतांशु) अमृत साहू, कमला साहू, कल्याणी साहू, राज लक्ष्मी साहू, संध्या साहू, दीपा साहू(पार्षद), सती साहू के साथ ही बड़ी संख्या में स्वजातीय जनों की उपस्थिति रहीं। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि कबीरदास जी ने भक्तिकालीन युग में अपने दोहों से समाज को मार्ग दिखाया। कबीर जी किसी एक धर्म के नहीं अपितु पूरे विश्व को सत्य, अहिंसा के साथ-साथ भाईचारे का मार्ग बतलाने वाले महान संत थे। सद्गुरु कबीर साहेब पर कबीर पंथियों की भगवान के रूप में गहरी आस्था है। साहू समाज में भी सद्गुरु कबीरदास जी पर आस्था रखने वाले कबीर पंथियों की बड़ी संख्या है।
पटपर साहू समाज भाटापारा द्वारा भी स्टाल लगाकर सद्गुरु कबीर जयंती के उपलक्ष्य में कबीर वाणी-वचनों को गीत-संगीत के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए, खीर-पूड़ी व हलवा का प्रसाद बांटा गया जिसमें मुख्य रूप से अनूप साहू, मनीराम साहू, उत्तम साहू, टी.आर. साहू, संतोष साहू व बड़ी संख्या में पटपर साहू समाज के सामाजिक व वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रहीं।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button