छत्तीसगढ़रायपुर

नरेंद्र मोदी विचार मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न, पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर होंगे भव्य आयोजन

रायपुर/ कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना में रविवार को नरेंद्र मोदी विचार मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक उत्साहपूर्वक आयोजित हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए अनेक सामाजिक, खेलकूद और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर मंच के विभिन्न अनुशांगिक संगठनों के करीब 150 पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने की, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी के जन्मदिवस पर सेवा, खेल और पर्यावरण को केंद्र में रखकर व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने और युवाओं में देशभक्ति व स्वदेशी भावना जागृत करने का प्रयास होगा।

खेल और उनके प्रभारी
बैठक में 14 से अधिक खेलों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए, जो इस प्रकार हैं:
– फुटबॉल – कपिल दीक्षित
– वॉलीबॉल – नीरज पांडे
– बैडमिंटन – पुरुषोत्तम
– खो-खो – डॉ. राकेश मिश्रा
– फुगड़ी – कमल दास
– ड्रॉइंग/चित्रकला – मौसमी बिश्वास
– 100 मीटर/200 मीटर दौड़ – रेखा एवं अंजली दुबे
– चेस रेस/गोटा – पदमा वन्द्राकर
– कैरम– सकेस गुप्ता
– स्लो साइकल और स्केटिंग – एच.डी. महंत
-गोला फेंक – प्रमित गोरे एवं अर्चना सोनी
-गिल्ली-डंडा – केके वर्मा
सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में 10-10 सदस्यीय टीम बनाएंगे और सरकारी एवं निजी स्कूलों में पारंपरिक भारतीय खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगे। रायपुर जिले से शुरुआत होगी, जिसके बाद अक्टूबर और नवंबर में यह आयोजन पूरे प्रदेश में खेल महोत्सव के रूप में विस्तारित किया जाएगा। साथ ही, पखांजूर और बस्तर संभाग में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।

चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता
बैठक में “मेरे सपनों का भारत”, “स्वदेशी भावना” और प्रधानमंत्री की योजनाओं पर आधारित चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
बैठक में 10,000 पौधे लगाने का संकल्प भी लिया गया। इसी कड़ी में कृष्णा पब्लिक स्कूल परिसर में सिंदूर के पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। डॉ. मिश्रा ने बताया कि पौधों की उपलब्धता और उनकी देखभाल के लिए वैश्विक स्तर पर व्यवस्था की जाएगी।
बैठक के दौरान कबीर नगर चौक पर “मन की बात” का सामूहिक श्रवण भी आयोजित किया गया, जिसमें 300 से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में मोदीजी के 75वें जन्मदिवस को भव्य और सार्थक बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में नए कार्यकर्ताओं का भी परिचय कराया गया। कई कार्यकर्ताओं ने मंच के उद्देश्य और 28 संगठनों के गठन के बारे में सवाल पूछे, जिनका डॉ. राकेश मिश्रा ने विस्तार से समाधान किया। उन्होंने कहा कि इस संरचना से संगठन को मजबूती मिल रही है और कार्यकर्ताओं को संघानुकूल वातावरण में सीखने और काम करने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच शाखा नरेंद्र मोदी विचार मंच से प्रदेश अध्यक्ष केके वर्मा, संगठन महामंत्री नितिन शर्मा, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष नरेश गुप्ता, रायपुर जिला अध्यक्ष अमित सोनी, उपभोक्ता फोरम जिला अध्यक्ष आशा देवी साहू, महासचिव दास साहू, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे,सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। अंत में,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एच.डी. महंत, ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button