छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

नवीन शासकीय कन्या कॉलेज सारंगढ़ के विभिन्न अतिथि पदों के लिए 22 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जुलाई 2024/नवीन शासकीय कन्या कॉलेज सारंगढ़ में अंग्रेजी, कॉमर्स, भौतिक, बॉटनी, रसायन गणित के सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी और ग्रंथपाल के पद रिक्त हैं, जिसके अतिथि व्याख्याता, अतिथि ग्रंथपाल एवं अतिथि शिक्षण सहायक या ग्रंथपाल सहायक पद के लिए योग्य आवेदक आवेदन पत्र 22 जुलाई 2024 के शाम 5 बजे तक रजिस्टर डाक से प्रेषित अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त) कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी कालेज के सूचना पटल और वेबसाइट ggc.sarangarh.nic.in (जीजीसीसारंगढ़ डॉट इन) से प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button