छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

नशे में पुलिस अधिकारी की कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, घायल युवक अस्पताल में भर्ती — कार्रवाई को लेकर उठे सवाल

सारंगढ़–बिलाईगढ़ 23 दिसंबर 2025/ कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वालों की कथित लापरवाही और नशे की हालत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट चौक, बिलासपुर रोड पर सनसनी फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी द्वारा चलाई जा रही कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

हादसे के बाद स्थिति और भयावह तब हो गई जब अनियंत्रित कार दो बैरिकेड्स तोड़ते हुए डिवाइडर से जा टकराई। चौंकाने वाली बात यह है कि दुर्घटना में शामिल कार और स्कूटी—दोनों पर ही “पुलिस” अंकित था, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार चला रहा पुलिस अधिकारी नशे की हालत में था। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी अधिकारी को सार्वजनिक रूप से कार्रवाई के बजाय एक पुलिस वाहन में बैठाकर वहां से ले जाने का प्रयास किया। इस पूरे घटनाक्रम ने लोगों के बीच यह संदेश दिया कि आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है।

मौके पर पुलिस द्वारा मामले को दबाने के कथित प्रयास से आक्रोशित नागरिकों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस को घेर लिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी अधिकारी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने, मेडिकल जांच कराने, वाहन जब्त करने और निष्पक्ष जांच की मांग की।

घटना ने एक बार फिर पुलिस की जवाबदेही, पारदर्शिता और आचरण पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है।

Related Articles

Back to top button