छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

नाबालिक बच्चो के साथ पुलिस का व्यवहार अशोभनीय तत्काल कार्यवाही की जाए

सरपंच एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने की शिकायत

मिथलेश वर्मा/बलौदाबाजार/ग्राम हथबंध के वार्ड क्रमांक 6 सावरा मुहल्ला एवम वार्ड 7 के अनुसूचित जनजाति के बच्चे हमेशा की तरह क्रिकेट खेल रहे थे जिनकी शिकायत थाने में की गई थी जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई पुलिस की कार्यवाही से आक्रोशित ग्रामीण जनो ने जनपद सदस्य संतोष साहू,सरपंच प्रतिनिधि विद्या वर्मा को जानकारी देते हुए बताया की लेखराम निषाद 15 वर्ष ,कौशिक वर्मा,15 वर्ष,शनि17वर्ष को पुलिस के द्वारा किए गए मारपीट की जानकारी दी गई तत्पश्चात प्रतिनिधि एवम ग्रामीण जनों ने 50 की संख्या में थाने पहुंचकर जिस पुलिस कर्मी के द्वारा उक्त कार्यवाही किया गया है जो अशोभनी है उस पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग करते हुए थाने में आवेदन दिया गया

जिसमे कारी सावरा, लेखराम,गोलुसमुंद्रे,राजकुमार, विजय निषाद ,नानू समुंद्रे सहित मुहल्ले वासी थे
यह बताना आवश्यक है की ग्राम हथबंध थाने के कुछ आरक्षक लोगो की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा विगत दिनों की गई थी जिसकी प्रारंभिक जांच एस डी ओ पी भाटापारा में अलंबित है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आवेदन की जांच करके उच्च अधिकारी संज्ञान में लेकर किस तरह का कार्य करते हैं खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में सभी पक्षों का बयान ले कर के खबर पुनः प्रकाशित करेगी….

Related Articles

Back to top button