छत्तीसगढ़बिलासपुर

नाबालिग का अपहरण एवं बलात्कार के आरोप में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। सीपत पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का बलात्कार करने वाले आरोपी रामकुमार कैवर्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे बहला-फुसलाकर पुणे, महाराष्ट्र ले गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित के पिता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी को एक अज्ञात व्यक्ति बहला- फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना सीपत में अपराध दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृत बालिका की शीघ्र खोजबीन करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी और अपहृत की तलाश की। आरोपी ने लड़की को शादी करने का प्रलोभन देकर उसे बारामति, पुणे ले जाने के बाद शारीरिक शोषण किया। साइबर सेल और थाना सीपत की टीम ने पीड़िता को खोज निकाला और उसे सुरक्षित रुप से वापस सीपत लाया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366, 376 और पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत आरोप तय किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।गिरफ्तार आरोपी रामकुमार कैवर्त पिता प्रेमसागर उम्र 22 साल निवासी सरवानी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ।इस कार्रवाई में इनका रहा विशेष योगदानथाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय, सब-इंस्पेक्टर शिव सिंह बक्साल, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक दुर्गेश कुमार यादव और महिला आरक्षक क्रांति मरकाम की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button