बिलासपुर। नादान उम्र के प्यार या फिर कहिए आकर्षण का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पचपेड़ी क्षेत्र में 17 साल के नाबालिग प्रेमी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बिल्कुल किसी फिल्मी कहानी की तरह इसकी जानकारी मिलते ही उसकी 15 साल की प्रेमिका ने भी घर में गर्भवती महिलाओं के लिए रखा आयरन सिरप पी लिया। पता चला कि दोनों के बीच गहरा प्रेम संबंध था और दोनों ने ही घर से भागने का इरादा किया था। एक दिन पहले यह दोनों अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से भाग कर रायपुर जा रहे थे, जहां रायपुर पुलिस ने संदेह होने पर इन्हें रोका और पूछताछ के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पता चला कि दोनों की उम्र को देखते हुए रायपुर पुलिस ने उनसे गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो वे कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस को उन पर संदेह हुआ और पूरी कहानी सामने आई।
रायपुर पुलिस ने पचपेड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी और पचपेड़ी पुलिस दोनों को लेकर गांव लौटी। थाने में जरूरी पूछताछ के बाद तीनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन अगले ही सुबह किशोर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी होते ही किशोरी ने भी जहर पी लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों ही परिवारों के सदस्य रोजी मजदूरी करने उत्तर प्रदेश गए थे, वहीं पर उनके बीच प्रेम संबंध स्थापित हुआ और दोनों घर से भाग गए। घर से भागते हुए पकड़े जाने पर 17 साल के किशोर ने अपने घर में साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जैसे ही गांव के ही दूसरे मोहल्ले में रहने वाली उसकी प्रेमिका को उसकी जानकारी हुई तो उसने भी जान देने के इरादे से दवा पी ली। प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका भी जिंदगी से संघर्ष कर रही है।