छत्तीसगढ़बिलासपुर

नाबालिग से छेड़छाड़ फरार आरोपी गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। कीर्ति नगर सिरगिट्टी में रहने वाला बदमाश चंदन उर्फ बब्बू गोस्वामी ने इलाके की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए उस पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाया था। इसके लिए उसने नाबालिग की इंस्टाग्राम आईडी में फोटो डालकर उसे बदनाम करने का भी प्रयास किया। जिसकी शिकायत के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने मामला तो दर्ज कर दिया लेकिन इसकी भनक लगते ही चंदन बिहार भाग गया। तीन माह बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक दिन पहले ही वह बिहार से अपने घर लौटा है, इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चंदन उर्फ बब्बू गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button