सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर/मंगारी गत 23 अगस्त को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मंगारी में कक्षा नवमी के छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रामकुमार टोप्पो ने छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित कर कहा कि यह साइकिल आप सभी को सरकार की तरफ से निःशुल्क दिया जा रहा है। आने जाने में आपको कोई दिक्कत न हो इसलिए सरकार ने साइकिल प्रदान किया है। अभी तो आपको साइकिल मिला है बारहवीं टॉप करने पर मैं स्कूटी गिफ्ट करूँगा। मैं चाहता हूँ कि आप सभी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। ताकि आगे चलकर आप सभी शिक्षा की बदौलत बड़ी कामयाबी हासिल कर सके । साथ ही विधायक महोदय ने अनुशासन को लेकर भी बच्चों को प्रेरित किया । उन्होने विद्यालय हेतु बाउंड्री वाल निर्माण हेतु घोषणा की । साथ ही हायर सेकेंडरी भवन निर्माण हेतु बजट में मांग रखने की घोषणा की । सायकल वितरण कार्यक्रम दौरान कुल 47 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान किया गया । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत बतौली के अध्यक्ष श्रीमती लीलावती पैंकरा, श्रीमती ललीता तिर्की, श्रीमती चूड़ामणि दास, शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पैंकरा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, विश्वनाथ यादव , ईश्वर यादव, संजय यादव, चन्दर मिंज, विशेश्वर भगत, दुर्योधन पैंकरा, बबन सिंह पैंकरा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शरदचन्द्र मेषपाल, विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती शांति खलखो, अनिल कच्छप, विनीत पाल, बाबूनाथ सिंह, दया राम भगत, जगेंद्र पैंकरा, कल्याण सिंह, लव गुप्ता एवं संस्था के शिक्षक , कर्मचारी व पालकगण उपस्थित रहे ।