छत्तीसगढ़बिलासपुर

निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने पदभार ग्रहण किया

बिलासपुर । नगर पालिक निगम बिलासपुर के नवपदस्थ कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने सोमवार को औपचारिक रूप से नगर पालिक निगम आयुक्त के साथ-साथ स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री सर्वे ने निगम के विभिन्न विभागों एवं स्मार्ट सिटी से जुड़ी योजनाओं, परियोजनाओं एवं चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों की प्रगति, समय-सीमा एवं गुणवत्ता से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की।इस अवसर पर श्री सर्वे ने नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, पारदर्शी प्रशासन तथा स्मार्ट सिटी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए सभी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाएगा।निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नवपदस्थ कमिश्नर का स्वागत करते हुए उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button