छत्तीसगढ़बिलासपुर

निगम ने 369 अवैध होर्डिंग और बैनर पोस्टर हटाए

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। गत दो दिनों में अभियान चलाकर नगर निगम ने शहर के 369 अवैध होर्डिंग और बैनर पोस्टर को हटाया है। यें सभी होर्डिंग अवैध थे। इनमें दुकानों के बाहर लगाए गए बोर्ड,बैनर होर्डिंग सहित चौक चौराहों पर लगे बैनर पोस्टर शामिल है। अवैध रूप से लगाए गए इन होर्डिंग और बैनर पोस्टर से जनहानि और ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है तो वहीं निगम के राजस्व की भी हानि होती है। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने सभी जोन कमिश्नर और अधिकारियों को अभियान चलाकर शहर को अवैध बैनर पोस्टर होर्डिंग मुक्त बनाने के निर्देश दिए है। जिसके तहत कार्रवाई जारी है। आगे भी होर्डिंग को निकालने की कार्रवाई जारी रहेगी।नगर निगम ने पिछले दो दिनों में शहर के सभी जोन क्षेत्रों में अवैध होर्डिंग, बैनर पोस्टर को निकालने के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसमें सभी जोन के 369 होर्डिंग तथा बोर्ड समेत बैनर पोस्टर को निकालकर जब्त कर लिया गया। दुकान के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर बोर्ड रखने वाले दुकानदारों और अवैध होर्डिंग मालिकों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया।

Related Articles

Back to top button