बिलासपुर। पंजाबी युवा समिति द्वारा धन धन श्री गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पूरब को समर्पित थेलिसिमिया बीमारी से पीडित लोगो एवम अन्य जरूरत मंद के लिए आवश्यक रक्त के लिए एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद मे किया गया। कार्यक्रम मे पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर के आव्हान पर समाज लोगो का सुबह निर्धारित समय 10 बजे से ही रक्त समुह जांच एवम रक्त दाताओ की लाइन लग गई थी। इस शिविर मे 386 लोगो ने अपने रक्त समुह एवम रक्त चाप की जानकारी ली एवम 63 लोगो ने लाइन लगाकर स्वेच्छा से रक्त दान किया ।रक्त दाताओ मे पुरुषो के साथ महिलाओ ने भी बढ़कर रक्त दान किया। रक्त दाताओ मे प्रमुख रुप से गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह बडला पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर सचिव हरदीप सिंह सलूजा बिलासपुर थोक कपडा मार्केट संघ अग्रसेन चौक के अध्यक्ष अमरजीत सिंह टूटेजा समिति के महेंद्र सिंह छाबडा जसपाल सिंह छाबडा दिलबाग सिंह छाबडा इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी बिलासपुर योग गुरु विंकू भाटिया एस इ सी एल से संदीप गुइन जी एस एस शैनी मोनू चावला हरजोत कौर गंभीर अरविंदर कौर गंभीर एव अनेक लोगो ने रक्त दान किया। प्रत्येक रक्त दाताओ के चेहरे मे रक्त दान के समय एक विशेष खुशी नजर आई।