छत्तीसगढ़बिलासपुर

पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, हुआ गिरफ्तार

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। नगर और आसपास बढ़ते अपराध ने पुलिस को भी चिंता में डाल दिया है। मामूली बात पर हत्या तक को अपराधी अंजाम दे रहे हैं।ऐसे ही एक घटना में सीपत थाना क्षेत्र में जालिम पति ने सील लोढ़े से वार कर अपनी पत्नी की जान ले ली। सीपत नरगोड़ा में रहने वाले टीकाराम श्रीवास का अपनी पत्नी गिरजा बाई से हमेशा विवाद होता रहता था। जिसके कारण 12 साल पहले ही गिरजाबाई अपने दो बच्चों को लेकर नगर के बंधवा पारा में किराए के मकान में रहने लगी, लेकिन इससे पहले ही पति टीकाराम ने ऑटो रिक्शा लेने के लिए पत्नी के जरिए समिति से समूह लोन लिया था, जिसकी किस्त वह नहीं पटा रहा था। इसके अलावा भी टीकाराम ने जगह-जगह से कर्ज लिया था और कर्ज की रकम अदा नहीं करता था, जिस कारण से कर्जदार उसकी पत्नी गिरजा बाई को ही परेशान करते थे। लगातार परेशानी की वजह से रविवार हरेली के दिन गिरजाबाई अपने पति टीकाराम के साथ इस विषय पर चर्चा करने उसके घर पहुंची थी, जहां उसने जमीन बेचकर कर्ज चुकाने की सलाह दी, लेकिन टीकाराम इसके लिए तैयार नहीं हुआ। विवाद बढ़ा तो तैश में आकर टीकाराम ने घर में मौजूद सील लोढ़े से अपनी पत्नी के सर पर वार कर दिया, जिससे उसकी वही मौत हो गई। बाद में सीपत पुलिस ने टीकाराम को अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button