रायपुर छत्तीसगढ़/पत्रकार एकता संघ की शक्ति आज अपने कार्यों से एक अच्छी पहचान बना चुका इतना ही नहीं किसी भी पीड़ित पत्रकार, संस्था पदाधिकारी, समाज सेवी व आमजनता का मामला संज्ञान में आते ही समस्त पदाधिकारी एकजुट होकर उन्हे न्याय दिलाने में हमेशा अग्रसर रहते हैं संगठन में हमेशा से ही एकता और भाईचारे का संदेश दिया जाता है।संस्थापक जुनेद सानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह व राष्ट्रीय प्रभारी डीपी गुप्ता, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रघुराम सिंदूर, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग प्रभा सेंद्रे,प्रदेश प्रभारी शंकर सेंद्रे, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवराज सेंद्रे, प्रदेश सचिव महिला विंग वर्णिता सिंदुरिया के द्वारा राज्य छत्तीसगढ़ जिला रायपुर से भंजन जांगडे को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। भंजन जांगडे ने संघ को धन्यवाद देते हुए कहा की पत्रकार एकता संघ छत्तीसगढ़ ने मुझे इस काबिल समझा की छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में मुझे पदभार दिए, मैं आपको यह भरोसा दिलाता हूँ कि मै *पत्रकार एकता संघ* की गरिमा बनाये रखूंगा और साथ ही साथ अधिक से अधिक पत्रकारों को *पत्रकार एकता संघ* के बारे में जानकारी देकर संघ में जुड़ने के लिए प्रेरित करूंगा।
पत्रकारों में खुशी की लहर और नवनियुक्त पदाधिकारी को छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों से मिल रही शुभकामनाएं।