छत्तीसगढ़बिलासपुर

पत्रकार पर हमला: भाजपा सरकार में पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल

बिलासपुर/भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन चाकूबाजी और हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं। अब निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की जिंदगी भी सुरक्षित नहीं रह गई है।

जीपीएम जिले में पत्रकार दीपक गुप्ता पर जानलेवा हमला हुआ। दीपक गुप्ता, जो ग्राम सकोला मरवाही के निवासी हैं, अपने घर के पास स्थित ढाबे से खाना लेने गए थे। जब वह लघु शंका करने ढाबे के बगल में गए, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। इस हमले में दीपक गुप्ता के सिर में गंभीर चोट आई और जबड़े में भी गंभीर घाव हुआ।

घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद दीपक गुप्ता किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचे। उनके परिजनों और मित्रों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सर और जबड़े में टांके लगे हैं और दीपक गुप्ता अत्यधिक घबराए हुए हैं।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति और छत्तीसगढ सदभाव पत्रकार संघ ने संयुक्त बयान जारी कर इस हमले की कड़ी निंदा की है और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। प्रदेश सचिव विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी जल्द नहीं पकड़े गए तो जिले के सभी पत्रकार जीपीएम में धरना देंगे।

दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को जांच के लिए लिखा गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग जोर पकड़ रही है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

ओम चन्देल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी पी एम

Related Articles

Back to top button