छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर धर्मेश साहू ने किया वृक्षारोपण*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 अक्टूबर 2024/जिला मुख्यालय सारंगढ़ के पंडित लोचन प्रसाद पांडेय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैंपस में विगत दिवस जिले के पत्रकारों के एक संघ द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम कलेक्टर धर्मेश साहू के करकमलो से संपन्न हुआ। उनके साथ पत्रकारों ने जिले के कई विभागीय अधिकारी के हाथों वृक्षारोपण कराया। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण सभी नागरिकों का प्रथम दायित्व है। यह पर्यावरण की सुरक्षा का सबसे बड़ा सहायक तंत्र है। हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए वृहद वृक्षारोपण नितांत आवश्यक है। सार्वजनिक स्थलों में इस तरह से अधिकारियों, छात्रों, मीडिया, समाज सेवियों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूरे समाज को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करता है। वृक्षारोपण के साथ-साथ इन नन्हें पौधों की देखरेख और उनकी सुरक्षा भी हमारा दायित्व है। महाविद्यालय परिसर विशाल और सुरक्षित नजर आ रहा है। इस कार्यक्रम में पत्रकारगण, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी आर लहरे, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button