रायगढ़, 06 सितंबर 2024 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रायगढ़ जिले के तीन सहायक उप निरीक्षकों को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में संध्यारानी कोका, कुसुम कैवर्त और दिनेश कुमार मिंज शामिल हैं।
आज पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने इन अधिकारियों को स्टार पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।