बिलासपुर। पश्चिम बंगाल की राजधानी में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टरों का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है. देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. इसी कड़ी में सिम्स अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से इस गंभीर मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है, और साथ ही अपनी सूचीबद्ध मांग भी रखी है।दरअसल सिम्स अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पश्चिम बंगाल के आर जी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर प्रशिक्षु की जघन्य और बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसके साथ क्रूरतापूर्वक दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।इस जघन्य कृत्य ने चिकित्सा समुदाय और आम जनता दोनों को हिलाकर रख दिया है। जेडीए बिलासपुर ने मृतक के परिवार और आर जी कर मेडिकल कॉलेज के पीजी रेजिडेंट, इंटर्न और छात्रों के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए विरोधी आंदोलन के तहत गत 12 अगस्त को एक कैंडल मार्च का आयोजन किया। हम निष्पक्ष और फास्ट ट्रैक जांच की मांग करते हैं ताकि इसमें शामिल सभी लोगों को सामने लाया जाए और दोषियों को सजा मिले।सिम्स जेडीए न्याय की उनकी मांगों में आर जी कर मेडिकल कॉलेज. कोलकाता के साथ खडा है।इनकी मांगें इस प्रकार हैं: 1. सीबीआई जांच और दोषियों की गिरफ्तारी।2. केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मचारी और स्वास्थ्य प्रतिष्ठान सुरक्षा अधिनियम का उचित कार्यान्वयन। 3. सभी मेडिकल कॉलेजों में कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करना (जिसमें सीसीटीवी, पुरुष और महिला सुरक्षा गार्ड, पुलिस गश्त शामिल है)4. पर्याप्त ड्यूटी रूम। कॉलेज परिसर और अस्पतालों में अंधेरे क्षेत्रों की पहचान की जानी चाहिए और उचित रोशनी स्थापित की जानी चाहिए।5. सीसीटीवी कैमरा लगानाः यह सुनिश्चित करना कि सभी कॉलेज परिसर, अस्पताल के वार्ड, ड्यूटी रूम, छात्रावास लगातार सीसीटीवी निगरानी में होने चाहिए।उनका कहना है कि हम हिंसा के इस गंभीर रूप की निंदा करने और ऊपर सूचीबद्ध मांगों के लिए अखिल छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ एकजुटता में 14 अगस्त, 2024 को ओपीडी और वैकल्पिक सेवाएं बंद करने की भी घोषणा की है।
Read Next
1 day ago
चुनाव अवधि तक जनदर्शन और जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित
2 days ago
गांवों में जाकर डॉक्टर करेंगे इलाज
1 week ago
माइक्रोफाइनेंस एजेंटों पर शिकंजा, छह एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तार
2 weeks ago
आबकारी टीम सरिया ने 360 लीटर शराब जप्त की
2 weeks ago
राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025: छत्तीसगढ़ के 75 युवा करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
2 weeks ago
सनावल को झारखंड से जोड़ने कन्हर नदी पर तेजी से चल रहा पुल का काम
2 weeks ago
बाँकी मोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से सुश्री ज्योति महंत प्रबल दावेदार
2 weeks ago
महाकुंभ पर्व पर विशेष-
2 weeks ago
जीवित हितग्राही को मृत बताकर राशन बंद करने वाला पंचायत सचिव हुआ निलंबित
2 weeks ago
राशन दुकानदार की मनमानी ग्रामीण त्रस्त ,जनदर्शन में कलेक्टर से लगाई गुहार
Related Articles
Check Also
Close
-
5 जनवरी राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर विशेष-3 weeks ago