छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

पालक अपने बच्चे को तेज वाहन नहीं चलाने की समझाइश दें : कलेक्टर धर्मेश साहू

कलेक्टर धर्मेश साहू ने सड़क सुरक्षा की बैठक ली

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 अगस्त 2024/कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा की बैठक ली। कलेक्टर ने वाहन को सामान्य ड्राइविंग करने के लिए कहा। सभी पालक अपने बच्चे को तेज वाहन नहीं चलाने की समझाइश दें ताकि बच्चों की जान जोखिम नहीं हो। कलेक्टर ने वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने के लिए कहा। पुलिस सहित सभी अधिकारियों को कलेक्टर ने कहा कि सड़क किनारे नशे से दूर रहने, यातायात नियमों का पालन करने के लिए होर्डिंग लगाने के लिए कहा। कलेक्टर ने युवाओं के द्वारा नशे के लिए उपयोग किए जा रहे सभी प्रकार के प्रतिबंधात्मक सामग्रियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी निर्माण विभाग पीएचई, विद्युत, पीडब्ल्यूडी और दूरसंचार बीएसएनएल सहित निजी कंपनी एयरटेल, जियो सहित केबल चैनल आदि को निर्देशित किया कि सड़क के निर्धारित सीमा को छोड़कर खुदाई का कार्य करें। कलेक्टर ने बैठक में दुर्घटनाजन्य ब्लॉक स्पॉट के पास दिशासूचक और आवश्यक निर्माण कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने जिले के पशुपालकों को कहा कि वे अपने गाय, बछड़े आदि का देखभाल अच्छे से अपने घरों में करें, खुला न छोड़ें और सड़क पर बिल्कुल भी नहीं बैठे इस बात का ध्यान रखें और घर पर व्यवस्था करें। कलेक्टर ने इसकी रोकथाम की रूपरेखा तैयार की है, जिसके लिए बुनियादी तौर पर पशु चिकित्सा विभाग को बचे हुए गाय बछड़े को पशुपालक के नाम की टैगिंग की जाएगी। यदि गाय सड़क पर मिले तब उसे ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय विभाग द्वारा धरपकड़ कर संबंधित पशुपालक से जुर्माना वसूला जाएगा, उस जुर्माना राशि से पशुओं को देखभाल के लिए चारा पानी की व्यवस्था की जाएगी। यदि कांजी हाउस से पशुपालक गाय बछड़े को घर नहीं ले जाते तो उनके विरूद्ध कुर्की जैसे कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में एसपी पुष्कर शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एस के टंडन, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी, अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर डॉ वर्षा बंसल, डीएसपी अविनाश मिश्रा, एसडीओपी विजय ठाकुर, तहसीलदारगण सीईओ, सीएमओ सहित पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button