छत्तीसगढ़बिलासपुर

पिकनिक मनाने गए सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र की डूबने से हुई मौत

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।‌‌ बरसात के इस मौसम में नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं बांध भी लबालब हैं। इसी कारण से लोग पिकनिक मनाने उनके आसपास पहुंच रहे हैं लेकिन यह खतरनाक भी है। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कलमीटार के चिचेही डैम गया ऐसा ही एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी का छात्र पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई । घटना रविवार शाम की है। पश्चिम बंगाल का रहने वाला कौस्तुभ साधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी पढ़ाई करने आया था। वह फिजिक्स डिपार्टमेंट का छात्र था। रविवार को कौस्तुभ भी अपने 14-15 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने चिचेही डैम गया था। कुछ दोस्त खाना बना रहे थे और कुछ नहाने के लिए डैम में उतरे।कौस्तुभ साधु को तैरना नहीं आता था पर वह भी दोस्तों के साथ उतर गया लेकिन इसी दौरान वह 9 से 10 फीट गहरे पानी में चला गया। लेकिन इसकी किसी को खबर ही नहीं लगी। काफी देर तक जब कौस्तुभ नजर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने 112 को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फिर गोताखोरों की मदद से कौस्तुभ साधु के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है जिनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने लोगों से कहा है कि बरसात के इस मौसम में जल स्रोत में जाने और नहाने से बचने की जरूरत है, नहीं तो ऐसी दुर्घटना हो सकती है।

Related Articles

Back to top button