छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

पीएम आवास पास कराने और किश्त के लिए दलाल किस्म के लोगों से बचें और रुपए नहीं दें : परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 सितम्बर 2024/जिले के निवासियों से आवास स्वीकृत कराने का झांसा देकर रुपए ठगने वाले सक्रिय दलाल, ठग से सतर्क रहने और रिश्वत के मामले में जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ के परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने कहा कि जानकारी में आया है कि ग्राम पंचायतों में दलाल किस्म के लोग हितग्राहियो को आवास पास (स्वीकृत) कराने के नाम से पैसा ले ले रहे है। अतः सभी लोगो से अपील है कि जिन परिवार का नाम आवास की सूची में है और वह पात्र है, उनको आवास मिलेगा ही किसी को भी एक रुपये देने की जरूरत नही है।साथ ही यह भी बात आ रहीं है कि कुछ बाहरी लोग कॉल कर के सूची में नाम जुड़वा देंगे, कहकर रुपए की मांग कर रहे हैं।

परियोजना निदेशक चौहान ने आवास हितग्राहियों से अपील किया कि आवास स्वीकृति, किश्त की राशि ,(देने) जारी करने, किसी को भी रुपए नही देना है। सभी से आग्रह है ऐसे किसी भी दलाल किस्म के ठगी करने वाले कोई व्यक्ति वह चाहे कर्मचारी हो या अधिकारी या जनप्रतिनिधि या बाहरी व्यक्ति हो, उसे रुपए नहीं दें। पीएम आवास योजना पात्र परिवार को जरूर मिलेगा। केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए पात्र परिवार को किसी भी प्रकार रिश्वत के रूप में रुपए देने की जरूरत नहीं है। पीएम आवास योजना में शुल्क लेने का कोई प्रावधान नहीं है। यदि कोई व्यक्ति चाहे कर्मचारी हो या अधिकारी या जनप्रतिनिधि या बाहरी व्यक्ति इस प्रकार की बात करता है तो तुरंत अपने से संबंधित जनपद पंचायत को या जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button