छत्तीसगढ़बिलासपुर

पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग का कलेक्टर ने निरीक्षण किया और सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए

बिलासपुर।कलेक्टर अवनीश शरण निगम आयुक्त एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुराने कंपोजिट बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स का जायजा लिया गया। खस्ताहाल कंपोजिट बिल्डिंग का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार हेतु निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कंपोजिट भवन की बिल्डरों में सोसाइटी को बंदोबस्ती करने का निर्देश दिया।कलेक्टर अवनीश शरण ने पुराने कंपोजिट बिल्डिंग परिसर का निरीक्षण किया। कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता के साथ निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार ने नामांकन कार्यालय के बगल से पूर्व शेयरधारक निगम के गोदामों को लेकर नामांकन स्पष्ट कर दिया। सभी मानकों को सुरक्षा देने को कहा। निगम आयुक्त ने बताया कि परिसर में खाली पड़ी जमीन पर गोदाम स्थापित कर दिया जाएगा। बिल्डिंग से लगे सड़क के बीच बिजली खंभों को शिफ्ट करने के साथ ही सीसी रोड बनाने का ऑर्डर दिया। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग मूत्रालय बनाने की बात कही। संचालित इलेक्ट्रिकल को-बोर्ड बोर्ड पर रखे डिस्प्ले को हटाने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए व्यवस्थापन के लिए प्रवेश द्वार पर समागम की रोक के लिए बैरियर को रखा जाना चाहिए। कलेक्टर ने टाऊन हॉल के एक हिस्से में बन रहे जिला पुरातत्व संग्रहालय का भी निरीक्षण किया। 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन में सभी बहु स्मारकों को सुरक्षित रूप में रखा जाए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त अमित कुमार, सहायक आयुक्त तन्मय खन्ना, सहायक आयुक्त पीयूष तिवारी, सहायक आयुक्त सीएल शामिल थे।

Related Articles

Back to top button