छत्तीसगढ़

पुरुष ने भरा महतारी वंदन योजना का फॉर्म, अधिकारी हैरान

छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी काफी उत्साह है। इधर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में तो एक पुरुष ने ही महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर दिया। उसने न केवल फॉर्म भरा, बल्कि उसे लेने के लिए कर्मचारियों को भी बाध्य कर दिया।

हालांकि उसका फॉर्म अधिकारियों ने रिजेक्ट कर दिया है। इस बात से तिलोरा गांव का रहने वाला कलम सिंह कंवर काफी निराश है। उसका कहना है कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए कि जिनके घर में महिला नहीं है, वो इस योजना का फायदा कैसे लेंगे? बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत 21 साल या इससे ऊपर की विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए मिलेंगे।

कलम सिंह कंवर ने फॉर्म भरने को लेकर दी अपनी दलील।
कलम सिंह कंवर ने फॉर्म भरने को लेकर दी अपनी दलील।

केवल महिलाओं के लिए योजना

जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा में जब अधिकारी-कर्मचारी महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवा रहे थे, उन्होंने एक पुरुष का भी आवेदन देखा। ये देखकर वो चौंक गए। फॉर्म पर तिलोरा गांव के रहने वाले कलम सिंह का नाम लिखा हुआ था। उसे काफी समझाया गया कि उसका ये फॉर्म नहीं लिया जा सकता, क्योंकि ये योजना सिर्फ 21 साल और उससे ऊपर की महिलाओं के लिए है।

महतारी वंदन योजना का फॉर्म पुरुष ने भरा।
महतारी वंदन योजना का फॉर्म पुरुष ने भरा।

कलम सिंह नाम के व्यक्ति ने भरा आवेदन

मगर कलम सिंह आवेदन जमा करने पर अड़ गया। उसकी जिद के आगे स्थानीय कर्मचारियों को आवेदन लेना पड़ा। कमल सिंह का दावा है कि उसके घर में कोई महिला नहीं है और परिवार का मुखिया वही है। राशन कार्ड भी उसी के नाम पर है। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है।

पेंड्रा जनपद पंचायत सीईओ डॉ संजय शर्मा का कहना है कि नियमों के तहत आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है।
पेंड्रा जनपद पंचायत सीईओ डॉ संजय शर्मा का कहना है कि नियमों के तहत आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है।

व्यक्ति ने दी ये दलील

उसका कहना है कि उसे महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना चाहिए। कलम सिंह का ये भी दावा है कि अगर घर में कोई महिला होती, तो उसे इस योजना का लाभ मिलता ही। अधिकारी पता नहीं क्यों मेरी मांग को किनारे कर रहे हैं, इस पर सरकार को विचार करना चाहिए।

पात्र महिला हितग्राहियों को 12 हजार रुपए साल के मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button