छत्तीसगढ़
पुलिस कस्टडी में नक्सली की मौत:दंतेवाड़ा में शाम को पकड़ा, देर रात तोड़ा दम; 10 जवानों सहित 11 लोगों की हत्या में था शामिल
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस कस्टडी में एक नक्सली की मौत हो गई। उसे एक दिन पहले शनिवार को ही गिरफ्तार किया गया था। शाम को उसकी तबीयत बिगड़ी। उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां देर रात करीब 12.30 बजे उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस अफसरों ने बताया कि नक्सली का नाम पोदिया माड़वी (40) है, जो जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेड़का गांव का रहने वाला था। वह अरनपुर IED ब्लास्ट की वारदात में शामिल था। इसमें एक वाहन चालक समेत 11 जवान शहीद हो गए थे।
पुलिस अफसरों का कहना है कि पोदिया माड़वी कौन सी बीमारी से जूझ रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं है। उसकी मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि उसकी मौत के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी है।