छत्तीसगढ़बिलासपुर

पुलिस कार्यवाही में गांजा तस्कर गिरफ्तार

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने अवैध गांजा बेचते हुए तस्कर को पकड़ लिया है। तोरवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान साथियों के साथ मिलकर‌ गांजा बेचते विनोद बिहारी बेहरा को गिरफ्तार किया है। सुपरमार्केट के पास से करीब 12 किलो से अधिक का गांजा बरामद किया गया है। धारा 20बी, एन डीपीएएस अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। पुलिस ने बताया कि विनोद बिहारी बेहरा ग्राम खड़हटा थाना रेडाखोल जिला संबलपुर जिला का रहने वाला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शमीम कश्यप ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन से बुधवारी बाजार के बीच एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर घूम रहा है। बिजनेस बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।‌जानकारी के बाद आपातकालीन तोरवा पुलिस टीम ने तैयारी के साथ घेराबंदी की।और उसे धर पकडा। आरोपी ने अपना नाम विनोद बिहारी बेहरा बताया। इस के दौरान करीब 13 मादक द्रव्यों को बरामद किया गया। के खिलाफ जुर्म कायम कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button