छत्तीसगढ़बिलासपुर

पुलिस की पेट्रोलिंग में 25 संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्यवाही

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर।।शराब दुकानों से कुछ दूरी पर एवं सुनसान जगहो पर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल के योजना अनुसार सीएसपी कोतवाली अक्षय साबद्रा आईपीएस, सुमित धोत्रे आईपीएस द्वारा थाना प्रभारी एवं स्टाफ़ के साथ तोरवा एवं तारबहार क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया।गश्त एवं चेकिंग के दौरान 25 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई दोनों थानों में मिलाकर की गई है। शराब दुकानों के आस पास अचानक से दबिश देकर असामाजिक तत्वों को भगाया गया है, साथ ही सख़्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या नशाखोरी के सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।उक्त कार्यवाही में अक्षय प्रमोद साबद्रा आईपीएस, सुमित धोत्रे आईपीएस थाना प्रभारी तोरवा, थाना प्रभारी तारबाहर तथा अन्य आरक्षक सकारात्मक रूप से सक्रिय रहे।

Related Articles

Back to top button