छत्तीसगढ़बिलासपुर

पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कबाड़ पकड़ा

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। लगातार पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई की है। कोनी पुलिस ने कबाड़ी अशरफ अली के पास से करीब एक लाख रुपए का कबाड़ जप्त किया। आरोपी के पास से धारदार चापड़ भी मिला है। इस कारण उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की भी कार्रवाई की गई है। कोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गतौरी में भंगार का काम करने वाले के पास चोरी का कबाड़ हो सकता है। क्योंकि उसके पास कई पुराने साइकिल और संदिग्ध लोहा था। जब पुलिस ने मंगला चौक सब्जी मार्केट के पास रहने वाले अशरफ अली के गोदाम में छापा मारा तो उसे अवैध कबाड़ के साथ एक धारदार चापड़ भी मिला। लिहाजा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। एक दिन पहले हिरीं पुलिस ने करीब दस टन अवैध कबाड़ पकड़ा है, जिसमें से ढाई क्विंटल तो रेलवे का फीस प्लेट और रेलवे में उपयोग होने वाले एंगल आदि है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए से भी अधिक है। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद मुस्तकीम और पीरु शेख को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के बाद हिरीं पुलिस ने रेलवे पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए कबाड़ी के ठिकाने पर छापा मारा तो भारी मात्रा में अवैध कबाड़ मिला, जिसमें प्रतिबंधित रेलवे का भी कबाड़ भी शामिल था। पुलिस ने आरोपियों के ट्रक को भी जप्त कर लिया है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button