
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर । गृह विभाग से जारी सूची के अनुसार 2007 बैच की अर्चना झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदलपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी मधुलिका सिंह अब अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज में पोस्टिंग दी गई है।मधुलिका सिंह 2007 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है। इसके पहले वे सीएसपी सिविल लाईन, जगदलपुर, डीएसपी ट्रैफिक बिलासपुर, डीएसपी ग्रामीण अम्बिकापुर और एएसपी की पदोन्नति के बाद जांजगीर-चाम्पा, बिलासपुर और कोरिया में अपनी सेवाएं दे चुकी है। इसके अलावा 2007 बैच के कीर्तन कुमार राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय नया रायपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। नीरज चंद्राकर ग्रामीण जिला रायपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
जिला बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।2007 बैच के उमेश कुमार कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बिलासपुर, 2014 बैच के अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रायपुर रेंज रायपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है।






