छत्तीसगढ़
पूर्व विधायक बृहस्पत की पार्टी में वापसी के खिलाफ कांग्रेसी:सैलजा-सिंहदेव पर बयानबाजी के बाद हुए थे सस्पेंड; सरगुजिहा नेता बोले-अच्छा संदेश नहीं जाएगा

कांग्रेस से निलंबित नेताओं की लोकसभा चुनाव से पहले वापसी हो रही है। कांग्रेस में पूर्व विधायक डॉ विनय जायसवाल और बिलासपुर के मेयर रामशरण यादव समेत कुछ नेताओं का निलंबन खत्म हो गया है। इधर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह का भी निलंबन समाप्त करने की संभावना को देखते हुए सरगुजा के कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, सरगुजा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, अंबिकापुर महापौर डॉ अजय तिर्की ने साफ कर दिया है कि बृहस्पत सिंह की वापसी स्वीकार्य नहीं होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में विनय जायसवाल, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, सामरी विधायक चिंतामणि महाराज और प्रतापपुर विधायक डॉ प्रेमसाय सिंह का टिकट कट गया था।






