छत्तीसगढ़बिलासपुर

पेंड्रा के पास मालगाड़ी हुई डिरेल, कई यात्री गाड़ियां हुई प्रभावित

 

.सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। डिविजनल रेलवे एरिया पेंड्रा क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना घट गई। कोयला लादकर बिलासपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के 23 डिब्बे, जिनमें इंजन भी शामिल था, भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरकर पलट गए। इस हादसे में ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया, जिसके कारण इस रूट से गुजरने वाली कई यात्री गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु कर दिया है, लेकिन अप और डाउन दोनों रूटों की पूरी तरह से क्षति हो गई है। ओएचई तार और सिग्नल के खंभे भी इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए हैं। रेलवे अधिकारियों का अनुमान है कि इस हादसे से रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है। ट्रैक पर यातायात बहाल होने में दो से अधिक दिन लग सकते हैं। इस दुर्घटना के कारण बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी मार्ग की सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 6 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। प्रभावित ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है:

रद्द की गई ट्रेनें………

1. चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस (18258)

2. बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस (18257)

3. अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18242)4. दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (18241)

5. शहडोल-बिलासपुर मेमू (08739)- पेंड्रारोड स्टेशन पर समाप्त।

6. कटनी-बिलासपुर मेमू (08748) – शहडोल स्टेशन पर समाप्त।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें…..

1. पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस (18477) – वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबल पुर।

2. दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस (12549) – वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर।

3. भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (12854) – वाया जबलपुर-गोंदिया।

4. दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (12853) – वाया गोंदिया- जबलपुर।

5. छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (15159) – वाया जबलपुर- गोंदिया।

6. दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15160) वाया गोंदिया-

7. 7. विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (20807) वाया गोंदिया-जबलपुर-कटनी।

8. योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस (18478) – वाया झांसी-भोपाल-नागपुर।

9. निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) – वाया झांसी-भोपाल-नागपुर।

यात्रियों के लिए सहायता केंद्र…..

प्रभावित यात्रियों की मदद के लिए रेलवे द्वारा बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर “मे आई हेल्प यू” बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, रेलवे हेल्पलाइन नंबर 9752441105 और 1072 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button