प्रथम रेंडमाइजेशन अनुसार ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में किया गया व्यवस्थित
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) श्री वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिकेत साहू और राजनीतिक दल के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीनों के वेयर हाउस के ताला को खोला गया। तहसीलदार पूनम तिवारी, रूपाली मेश्राम, कोमल साहू एवं उनके राजस्व अमला पटवारी, कोटवार आदि के सहयोग से प्रथम रेन्डमाइजेशन से बनी सूची के क्रम अनुसार मशीनों का क्रमबद्ध सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित ढंग से रखा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री साहू ने एआरओ श्री वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी के साथ वेयर हाउस सहित दोनों स्ट्रांग रूम में आवश्यक व्यवस्था के संबंध में चर्चा किए। इस अवसर पर पुलिस आला अधिकारी सहित निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री हरिकिशन डनसेना उपस्थित थे।