छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा 25 अक्टूबर को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे

जिला प्रशासन के निशुल्क तेजस कोचिंग का करेंगे शुभारंभ

प्रभारी मंत्री होंगे तिलहन कृषक मेला सह सम्मेलन में मुख्य अतिथि

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 अक्टूबर 2025/राजस्व, आपदा प्रबंधन, उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा 25 अक्टूबर को जिला मुख्यालय सारंगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे जिला प्रशासन द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय खेलभाटा परिसर में संचालित निशुल्क तेजस कोचिंग का शुभारंभ करेंगे।

राज्य स्थापना पर आयोजित रजत जयंती पर्व में कृषि विभाग द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर सारंगढ़ में आयोजित तिलहन कृषक मेला सह सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया, कमलेश जांगड़े, विधायक उत्तरी जांगड़े, कविता लहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, उपाध्यक्ष अजय नायक सदस्य अभिलाषा नायक आदि शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button