छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

प्रमोद यादव बने बिलाईगढ़ के नए थाना प्रभारी

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ थाना के नए प्रभारी के रूप में प्रमोद कुमार यादव ने पदभार संभाल लिया है। उनके आगमन पर स्थानीय पत्रकारों ने उनसे सौजन्य भेंट की और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।

थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता थानांतर्गत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना होगी। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही और जोर दिया कि गलत गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि अपराधों पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुधारना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। यादव ने कहा कि क्षेत्र में अमन और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों का भी सहयोग आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button