
सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। दो लोगों के बीच लड़ाई में कूदना इसे कहते हैं दाल भात में मूसर चंद। कुछ ऐसे ही वारदात घटित हो गई है। घटना कुछ इस प्रकार है कि पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद के बीच में घुसकर दो युवकों ने पति की जम कर पिटाई कर दी। कृष्णा सोनी पेशे से बर्तन व्यापारी है, जो लाल खदान में रहता है। इधर छोटी कोनी में रहने वाली एक महिला से उसका प्रेम प्रसंग है। हालांकि कृष्णा सोनी पहले से विवाहित है लेकिन इसके बावजूद उसने कोनी में रहने वाली अपनी प्रेमिका से भी दूसरा विवाह किया है। शनिवार दोपहर को कृष्ना और उसकी दूसरी बीवी के बीच किसी बात पर झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान वहां अमन लहरे और सूरज वैष्णव पहुंच गए और इस झगड़े में टांग अड़ाते हुए उसने कृष्ना की जमकर पिटाई कर दी। वैसे तो दोनों बीच बचाव के लिए आए थे लेकिन उन्होंने कृष्णा सोनी की इस कदर पिटाई की कि वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर दोनों भाग खड़े हुए। इसके बाद कृष्णा की दूसरी पत्नी ने डायल 112 को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस घायल कृष्णा को लेकर सिम्स पहुंची है। इधर मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस कृष्णा सोनी पर हमला करने वाले अमन लहरे और सूरज वैष्णव की तलाश कर रही है।






