छत्तीसगढ़बिलासपुर

प्रेस क्लब परिवार के लिए जादूगर सम्राट अजूबा ने किया स्पेशल शो

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। अपने हैरतअंगेज और चुटीले करतबो से न्यायधानी के लोगो को आनंदित कर रहे सुपर स्टार जादूगर सम्राट अजूबा का प्रेस क्लब द्वारा क्लब के सदस्यों के लिए आयोजित एक विशेष शो के दौरान भव्य सम्मान किया गया।जादूगर अजूबा के जनसंदेश भरे रोचक रोमांचक शो के दौरान मंगलवार को प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, सचिव दिलीप यादव, कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक, वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुआ, अखलाक खान, मनीष शर्मा, प्रवीर भट्टाचार्य, उमेश मौर्य, राजकुमार कलवानी और पंकज गुप्ते ने शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो व पुष्पगुच्छ देकर जादूगर सम्राट का स्वागत किया गया। अपने संबोधन मे क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने जादूगर अजूबा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप शहर के कला प्रेमियों को एक माह से स्वस्थ मनोरजन प्रदान करने के साथ जनसंदेश देकर अनेक विकृतियों से बचने के लिए भी प्रेरित करते आ रहे हैं। क्लब के सदस्यों के लिए विशेष शो प्रदर्शित करने के लिए जादूगर की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं। जादूगर सम्राट अजूबा ने शो के दौरान अनेक रोचक रोमांचक जादुई करतब दिखा कर पत्रकारों और उनके परिजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हॉल पल पल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। अपने शो के दौरान जादूगर अजूबा ने बताया कि यहां 11 फरवरी तक ही शो होगा इसके बाद कोरबा में शो की तैयारी चल रही है।वहीं जादूगर अजूबा ने भी मीडिया के द्वारा मिले मान सम्मान और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए क्लब के सभी‌ सदस्यों को अपनी शुभकामनायें दीं।

Related Articles

Back to top button