छत्तीसगढ़बिलासपुर

फरार मवेशी तस्कर पुलिस की सपड़ में आया

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। पुलिस ने मवेशी तस्करी करने के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान फरार तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले में तत्कालीन समय तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। मामले में फरार चौथे आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। पुलिस ने लगातार के प्रयास के बाद आरोपी हबीब खान को जेल दाखिल कराया है। आरोपी बलौदा बाजार का रहने वाला है।पुलिस के अनुसार शिकायत कर्ता बाबू शर्मा ने 17 अगस्त 22 को मस्तूरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गौ तस्कर पाराघाट और कोटमीसोनार से पशुओं को एकत्रित कर रहे हैं। आरोपी लोग खरीदी बिक्री कर पशुओं का कत्ल करने बुचडखाना लेकर जाने वाले हैं। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने बताये गए ठिकाने पर धावा बोला।पुलिस टीम ने मौके पर एक ट्रक रूकवाया। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक और साथ में में बैठे दो व्यक्ति ट्रक छोड़कर फरार हो गये। इस दौरान छानबीन में ट्रक में 35 गाय को बरामद किया गया। ट्रक में गाय को क्रूरता के साथ भरा गया था। मामले में आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने पशुओं की तस्करी में प्रयोग किए गए ट्रक वाहन कमांक सीजी 05 जी वाय 2184 को जब्त किया। साथ ही आरोपी इकबाल कुरैशी, साहेब लाल कुरें और रोशन गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के फरार चौथे आरोपी ट्रक मालिक रिस्दा बलौदा बाजार निवासी हबीब खान को दबिश देकर पकडा गया। आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है।

Related Articles

Back to top button