छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

फर्जी पुलिस बनकर ठगने वालों के मोबाइल नंबर 9582806265, 8130601348 से रहे सावधान

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 मार्च 2024/रोज-रोज अपराधियों ने नागरिकों को लूटने का नया नया तरीका अख्तियार कर लिया है। बदमाशों ने अब पुलिस विभाग को भी नहीं छोड़ा। ऐसे अपराधियों के मोबाइल नंबर 9582806265 से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नागरिकों को फोन किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि आपके विरूद्ध थाना में शिकायत, एफआईआर हुआ है। अमुक व्यक्ति से 8130601348 नंबर पर कॉल करके सेटल कर लो। इसलिए जिले के नागरिक ऐसे अज्ञात बदमाशों के फोन कॉल से घबराए नहीं। उनके खिलाफ थाना में शिकायत करें।

Related Articles

Back to top button