रायपुर। रायपुर में बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी अविनाश सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अविनाश सिंह ठाकुर को प्रार्थी अविनाश धरडे जानता था क्योंकि आरोपी उसे स्कूल में पढ़ाया था। आरोपी अविनाश सिंह ठाकुर विद्युत विभाग गुढ़ियारी में नौकरी करता था।
वर्ष 2021 के अक्टूबर माह में, आरोपी ने प्रार्थी और उसके भाई अनुराग धरडे को विद्युत वितरण कंपनी गुढियारी में कनिष्ठ इंजीनियर की नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके लिए, प्रार्थी और उसके भाई ने अपनी पत्नी गरिमा सिंह ठाकुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में विभिन्न किश्तों में कुल 13,18,021 रुपये और 5 लाख नगद जमा किए, जो कुल मिलाकर 18,18,021 रुपये थे।
आरोपी ने प्रार्थी और उसके भाई को नौकरी दिलाने के लिए विद्युत विभाग की परीक्षा भी दिलवाई और पैसे मिलने पर सफलता की गारंटी दी। हालांकि, दो बार चयन सूची जारी होने के बावजूद प्रार्थी और उसके भाई का चयन नहीं हुआ। ठगी का अहसास होने पर प्रार्थी ने आरोपी अविनाश सिंह ठाकुर और उसकी पत्नी गरिमा सिंह ठाकुर के खिलाफ थाना गुडियारी में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर अपराध 303/2023 धारा 420,34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना में लिया गया। आरोपी फरार थे, लेकिन दिनांक 25.06.24 को सह आरोपी गरिमा सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मुख्य आरोपी अविनाश सिंह ठाकुर को दिनांक 28.06.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी: अविनाश सिंह ठाकुर, पिता रामदेव सिंह ठाकुर, उम्र 42 वर्ष, निवासी नवीन स्कूल के पास, शुक्रवारी बाजार, थाना गुढ़ियारी, जिला रायपुर।