छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

फेसबुक पर लड़की बनकर 25 लाख की ठगी, आरोपी करन साहू गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 20 सितम्बर। जिले की अकलतरा पुलिस ने फेसबुक पर लड़की बनकर ठगी करने वाले आरोपी करन साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से सुहानी बातों और भावनात्मक कहानी सुनाकर लगभग 25 लाख रुपये ऐंठ लिए।

पुलिस के अनुसार आरोपी करन साहू निवासी भाटापारा (थाना भाटापारा, जिला बलौदा बाजार) है। उसने फेसबुक पर “एक लड़की” का फर्जी प्रोफाइल बनाकर प्रार्थी से संपर्क किया और धीरे-धीरे विश्वास जीतते हुए पैसे लेना शुरू किया। बाद में विभिन्न मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप चैटिंग कर उसने पीड़ित से मां, पिता और बहन की बीमारी व पढ़ाई के नाम पर बड़ी रकम वसूली।

जब प्रार्थी ने आगे पैसे देने से इनकार किया, तब उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

जांच में सामने आया कि करन साहू जुए का आदी था और परिवार से निकाले जाने के बाद “ड्रीम गर्ल” फिल्म देखकर उसे ठगी का आइडिया आया। उसने ठगे गए पैसों को जुए और ऐशो-आराम में उड़ा दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की है।

अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा और उनकी टीम ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button