छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

फौजी परमेश्वर यादव देश सेवा कर लौटे

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 मई 2024/सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के युवा पीढ़ी देश सेवा में समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम रेड़ा के परमेश्वर यादव ने भारतीय थल सेना में फौजी की अपनी सेवा देकर घर गांव में सकुशल वापसी की है। परमेश्वर यादव की सेना में नियुक्ति 2004 में हुआ था। फौजी यादव ने भारत के राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब, महाराष्ट्र आदि स्थानों में अपनी सेवा दी है। उनके घर वापसी पर गांव के वरिष्ठ नागरिक एवम शिक्षाविद चुनेश्वर वर्मा सहित कई लोगों ने तिलक लगाकर सम्मानित किया। घर में फौजी यादव के माता, पत्नी पुत्र, पुत्री, भाई बहन सभी ने तिलक लगाकर और पूजा की थाली से स्वागत किया। उनके वापसी पर डीजे की धुन पर गांव में देशभक्ति के गानों और ढोल से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान गांव के लोग बड़ी संख्या में घर के दरवाजे पर खड़े होकर और फौजी यादव के घर के पास स्वागत के दौरान मोहल्ले और गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button